Welcome to Directorate General of Shipping
नौवहन महानिदेशक में आपका स्वागत है
भारतीय नौवहन महानिदेशालय, नौवहन प्रशासनिक क्षेत्राधिकार के तहत पॉलिसी एंव कानून,
जीवन और समुद्र में जहाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने, समुद्री प्रदूषण के निवारण, अंतर्राष्ट्रीय
समुद्री संगठन के साथ समन्वय से समुद्री शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने, नाविकों
के रोजगार और विनियमन कल्याण, तटीय नौवहन के विकास, नौवहन टन भार में बढ़ोतरी, मर्चेंट
नेवी अधिकारियों की परीक्षा एंव प्रमाणीकरण, संबद्ध कार्यालयों के पर्यवेक्षण और नियंत्रण
आदि के आचरण का क्रियान्वयन करती है।